NationalRegional

गुजरात के चार शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया फैसला

अहमदाबाद। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए प्रदेश की सरकारों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र और पंजाब के बाद अब गुजरात में भी कोरोना वारयस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त फैसले लेने शुरू कर दिए हैं।

राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए चार मेट्रो शहरों में 17 से 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। जिन चार शहरों में ये नाइट कर्फ्यू लगाए जाएंगे उनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट का नाम शामिल हैं।

सरकार की ओर से मंगलवार को बताया गया कि इन चार महानगरों में प्री-नाइट कर्फ्यू सिस्टम 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बनाए रखा जाएगा। बता दें कि गुजरात में महाराष्ट्र और पंजाब की तरह ही कोरोना के कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है।

जिसके बाद राज्य की सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के 890 नए मामले सामने आए थे। इन नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,79,097 पहुंच गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH