HealthLifestyleNationalTop News

देश में कोरोना की दूसरी लहर हुई बेकाबू, शनिवार को आए 93 हजार से ज्यादा मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना का दिन ब दिन विकराल रूप लेता जा रहा है। आलम यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। जबकि 513 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 513 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, 60,048 लोगों ने इस बीमारी को मात दी।

देश में तेजी से फैल रहे संक्रमण की वजह से अब कोविड के कुल मामले बढ़कर 1,24,85,509 पहुंच गए हैं। इसके अलावा इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गई है। बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49,447 नए केस सामने आए हैं जबकि 277 की मौत हुई है। वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,567 नए केस सामने आए जबकि इसकी चपेट में आने से 10 की मौतें हुई है।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 7,59,79,651 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH