NationalTop Newsमुख्य समाचार

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, घर से सुनवाई करेंगे जज

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। हालात को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फैसला लिया है कि वे अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे। संक्रमित पाए गए कर्मियों में से कई लोग जजों के दफ्तर से जुड़े हैं। फिलहाल न्यायालय परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है।

रिपोर्टों के अनुसार, न्यायाधीशों के कार्यालयों और अदालत की रजिस्ट्री में कई स्टाफ सदस्यों को कोरोना टेस्‍ट में पॉजिटिव पाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के सूत्र ने कहा कि अकेले शनिवार को 44 कर्मचारियों को कोरोना परीक्षण के बाद पॉजिटिव पाया गया। एक जज ने बताया, “मेरे ज्यादातर स्टाफ और लॉ क्लर्कों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कुछ न्यायाधीशों को पहले कोविड हुआ था, लेकिन बाद में वह ठीक हो गए थे।

पिछले एक सप्ताह में लगभग 10 लाख नए मामलों के साथ भारत महामारी की एक नई लहर का सामना कर रहा है। आज यह लगातार छठा दिन था जब इसने 1,68,912 नए संक्रमणों के साथ एक लाख दैनिक मामलों की रिपोर्ट की, जो अब तक एक दिन में आने वाले सबसे अधिक केस हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH