Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ समेत यूपी के 10 शहरों में बदला नाइट कर्फ्यू का समय, अब रात 8 से सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी

लखनऊ। यूपी में कोरोना के बढ़ते केस के कारण दस शहरों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है। अब लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया शहर है में नाइट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार को ये फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा है।

कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बनी ‘टीम-11’ के साथ वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी जिलों में रात 08 बजे से सुबह 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करें। लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाएं।

उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में अन्य जनपदों के मरीजों का आगमन स्वभाविक है। अतः यहां अतिरिक्त व्यवस्था करने की आवश्यकता है। केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूर्णतः डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाए। यह कार्य चरणबद्ध ढंग से हो।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH