Top NewsUttar Pradesh

यूपी में कोरोना से 37,238 नए संक्रमित मिले, 199 से गंवाई जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं। यूपी में बीते 24 घंटे में 199 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इसके साथ ही 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद 37,238 नए संक्रमित भी मिल हैं। प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,236 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल की जांच की गई है। पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इसके साथ ही 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है।

नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,25,236 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमें 01 लाख से अधिक जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है 2.5 लाख से अधिक सैम्पल टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में अब तक कुल 3,93,14,905 सैम्पल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 37,238 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 2,73,653 कोरोना के एक्टिव मामले में से 2,18,000 लोग होम आइसोलेशन में तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH