Top NewsUttar Pradesh

ऑक्सीजन की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। कोरोना के खिलाफ खुद जंग लड़ रहे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही वह अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं। विभिन्न अखबारों के संपादकों के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी प्राइवेट या सरकारी कोविड अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी की है, जिससे सख्ती से निपटा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि राज्य सरकार विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर इस जीवन रक्षक गैस के संबंध में ऑडिट करेगी। योगी ने कहा कि प्रत्येक संक्रमित रोगी को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है, इस बारे में जागरूकता बढ़ाने में मीडिया सहयोग करे।

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि हम आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर ऑक्सीजन का एक ऑडिट करने जा रहे हैं ताकि इसकी उचित निगरानी हो सके।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH