NationalTop Newsमुख्य समाचार

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता सरकार, शुरूआती रुझानों में टीएमसी को पूर्ण बहुमत

कोलकाता। बंगाल में सरकार बनाने के सपने देख थी बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। शुरूआती रुझानों में टीएमसी को बहुमत मिलता दिख रहा है।वहीं असम में बीजेपी को बढ़त और तमिलनाडु में डीएमके का डंका बजता दिख रहा है।

ताज रुझानों में बीजेपी 100 से भी नीचे पहुंच गई है। जबकि टीएमसी 191 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

हालांकि ममता बनर्जी के लिए एक बुरी खबर भी है. नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही है। शुभेंदु अधिकारी उनसे सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक टीएमसी और बीजेपी के बीच करीब 16 प्रतिशत का फासला देखने को मिल रहा है।

टॉलीगंज में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी पीछे हो गए हैं। बहुमत का हासिल करने के लिए 147 सीटों का जादुई आंकड़ा चाहिए जिसे टीएमसी ने हासिल कर लिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH