NationalRegionalTop News

ऑक्सीजन की कमी से कर्नाटक के अस्पताल में 24 कोरोना मरीजों ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश में ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला थमने नहीं रहा है। अब कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई है। हादसे के बाद मैसूर से चामराजनगर के लिए ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए।

खबरों के मुताबिक इस अस्पताल में बेल्लोर से ऑक्सीजन पहुंचना था, लेकिन उसके पहुंचने में देर होने की वजह से यह हादसा हो गया। हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी गई।

चामराजनगर जिला अस्पताल में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जिला कलेक्टर से बात की। साथ ही मंगलवार को आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाने की जानकारी दी। चामराज नगर के जिला इंचार्ज मंत्री एस सुरेश ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH