NationalTop News

छोटा राजन की हुई कोरोना से मौत, एम्स में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निकलजे उर्फ छोटा राजन की मौत हो गई है। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उसे भर्ती कराया गया था।

61 वर्षीय राजन 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। तिहाड़ जेल प्रशासन ने सोमवार को दिल्ली की एक सत्र अदालत को छोटा राजन के संक्रमित होने की जानकारी दी थी।

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने 26 अप्रैल को एक केस की सुनवाई के दौरान बताया था कि छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर पेशी के लिए नहीं लाया जा सकता। क्योंकि उसे कोरोना हो गया है। डॉक्टर की रिपोर्ट में पुष्टि होते ही उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। हालांकि आज तिहाड़ जेल डीजीपी ने छोटा राजन की मौत की पुष्टि कर दी है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique