NationalTop News

कोरोना वायरस ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 4.14 लाख केस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का ग्राफ देश में नीचे आता नहीं दिख रहा है। यह खतरनाक वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। गुरुवार को भारत में एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4,14,433 नए मामले सामने आए, वहीं 3,920 मरीजों की मौत हो गई।

यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के नए आंकड़े 4.14 लाख पार पहुंचे हैं। यह तीसरी बार है जब देश में कोरोना के नए आंकड़े 4 लाख पार पहुंचे हैं। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 4,02,351 था।

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच इस महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से तैयारियों पर सवाल किया। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि तीसरी लहर में अगर बच्चे कोरोना से संक्रमित होते हैं तो सरकार के पास उनके इलाज के लिए क्या प्लान है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique