International

सशस्त्र संगठनों ने इस साल 1,300 बच्चों की भर्ती की : यूनिसेफ

यूनिसेफ, सशस्त्र बलों और सशस्त्र संगठनों, सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मीunicef logo
यूनिसेफ, सशस्त्र बलों और सशस्त्र संगठनों, सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी
unicef logo

संयुक्त राष्ट्र। यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) ने कहा कि 2016 में सशस्त्र बलों और सशस्त्र संगठनों ने 1,300 बच्चों की भर्ती की थी, जिसके आधार पर 2013 से अब तक संघर्षो में 17,000 से अधिक बच्चों का इस्तेमाल किया गया है।

सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (एसपीएलए) और विपक्ष में एसपीएलए दोनों ने मिलकर संयुक्त राष्ट्र के साथ संघर्ष में बच्चों की भर्ती और उनके इस्तेमाल को रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

संयुक्त राष्ट्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अब तक 1,932 बच्चे सैन्य बलों द्वारा मुक्त किए जा चुके हैं, जिनमें 1,755 2015 और 177 इस साल मुक्त हुए हैं।

=>
=>
loading...