International

रूस की अमेरिका से अपील, सीरियाई विद्रोहियों पर दबाव बनाएं

रूस, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, अलेप्पो में संघर्षविराम, सीरियाई विद्रोहियोंsergei lavrov
रूस, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, अलेप्पो में संघर्षविराम, सीरियाई विद्रोहियों
sergei lavrov

मास्को। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को अमेरिका से अलेप्पो में संघर्षविराम को लागू करने और यहां से जाने के लिए सीरियाई विद्रोहियों पर दबाव डालने का आग्रह किया।

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ एक टेलीफोन वार्ता में लावरोव ने कहा कि सीरियाई अधिकारी पूर्वी अलेप्पो में आतंकवादियों के लिए बाहर निकलने का आसान रास्ता देने के लिए तैयार है, लेकिन विद्रोहियों ने आतंकवादी समूह जबात अल-नुसरा के नेताओं के प्रभाव में इस संघर्ष को रोकने की बात से इनकार कर दिया है।

वहीं, केरी ने लावरोव को भरोसा दिलाया है कि विद्रोहियों द्वारा बगैर पूर्व शर्तो के इंट्रा-सीरियाई वार्ता को तत्काल शुरू करने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मांग ठुकरा दिए जाने के बाद अमेरिका उन्हें मनाने में लगा है।

=>
=>
loading...