LifestyleNationalTop News

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 4,002 की मौत, सामने आए 84,332 नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार काम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 84,332 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 4,002 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार पांचवां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं और यह 73 दिनों में सबसे कम मामले है।

भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,93,59,155 है, जिसमें 10,80,690 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,67,081 मौतें हुई हैं। हफ्तों तक क्रूर दूसरी लहर से जूझने के बाद, ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आ गए। इससे पहले 7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,21,311 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,79,11,384 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 24,96,00,304 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 34,33,763 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH