International

चीन ने यूक्रेन को 70 लाख डॉलर के बचाव उपकरण सौंपे

चीन, 70 लाख डॉलर, यूक्रेन, मोटराइज्ड क्रेन

 

चीन, 70 लाख डॉलर, यूक्रेन, मोटराइज्ड क्रेन

कीव। चीन सरकार ने शुक्रवार को यूक्रेन को 70 लाख डॉलर के बचाव उपकरणों की एक खेप अनुदान में दी। इसका उद्देश्य आपातकाल स्थिति में स्थानीय बचावकर्मियों की मदद करना है।इन बचाव उपकरणों में बचाव गियर के 32 सेट और बचाव वाहन मशीनों की 25 इकाइयां शामिल हैं। इनमें मोटराइज्ड क्रेन, बुलडोजर, डर्ट मूविंग मशीनें और पिकअप ट्रक हैं।

ये उपकरण कीव में एक समारोह के दौरान यूक्रेन में चीन के राजदूत डू वे ने यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री आर्सेन अवाकोव को सौंपे।इस समारोह को संबोधित करते हुए अवाकोव ने सहायता के लिए चीन सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपात स्थितियों से निपटने के लिए यूक्रेन के बचावकर्मियों की मदद करना जरूरी था।

अवाकोव ने कहा, “यूक्रेन, चीन की मदद करने के लिए तैयार है, क्योंकि चीन ने हमारी मदद ऐसे समय में की है, जब हमें इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।”

=>
=>
loading...