National

सुषमा ने भारतीय के शव को जापान से लाने का आश्वासन दिया

सुषमा स्वराज, जापान, भारतीय के शव को स्वदेश लाने में मददSushma Swaraj
सुषमा स्वराज, जापान, भारतीय के शव को स्वदेश लाने में मदद
Sushma Swaraj

नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जापान से एक भारतीय के शव को स्वदेश लाने में मदद का आश्वासन दिया है। सुषमा ने मृतक की पत्नी को शव वापस लाने में मदद की प्रतिबद्धता जताई है। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, “हम मृतक के शव को वापस लाने का पूरा खर्च उठाएंगे और वह भी बिना किसी देरी के।”

गौरतलब है कि एक समाचार पत्र में गोपाल राय के परिवार के हवाले से एक खबर छपी थी कि उनके पास शव को भारत लाने के लिए पैसे नहीं हैं, जिस पर सुषमा ने प्रतिक्रियास्वरूप मदद का आश्वासन दिया।

पेशे से रसोइया गोपाल राम सितंबर 2015 को टोक्यो के लिए रवाना हुआ था, लेकिन 10 दिसंबर को उसका जापान में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

मृतक की पत्नी ने कहा कि उसने एक कमरा किराये पर दिया हुआ है, जिससे उसे महीने में लगभग 3,000 रुपये मिलते हैं और उनकी एकमात्र कमाई का जरिया है। उसके तीन बच्चे हैं। समाचार पत्र के मुताबिक, “हम उनके शव को भारत लाने में लगने वाले लाखों रुपये कैसे वहन करेंगे?”

=>
=>
loading...