Top NewsUttar Pradesh

9/11 की घटना ‘मानव सभ्यता’ के इतिहास का काला दिवस है: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका में आज से 20 साल पहले हुए आतंकी हमले को ‘मानव सभ्यता’ के इतिहास का काला दिवस बताया है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, 09/11 की घटना ‘मानव सभ्यता’ के इतिहास का काला दिवस है। आज के दिन हुए दुर्भाग्यपूर्ण आतंकी हमले में काल-कवलित हुए हजारों निर्दोष लोगों व उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। आइए, आज के दिन हम सभी विश्व से आतंकवाद के समूल नाश हेतु संकल्पित हों।

बता दें कि आज से 20 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका आतंकी हमलों से दहल उठा था। अलकायदा के आतंकियों ने प्लेन हाईजैक कर उसे ट्विन टावर्स से टकरा दिया था। जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा बिल्डिंग के अंदर काम करने वाले हजारों लोग मारे गए।

दोनों इमारतें दो घंटे के अंदर ढह गईं, पास की इमारतें नष्ट हो गईं और अन्य क्षतिग्रस्त हुईं। इसके बाद उन्होंने तीसरे विमान को वाशिंगटन डीसी के बाहर, आर्लिंगटन, वर्जीनिया में पेंटागन में टकरा दिया। इस खौफनाक आतंकी हमले में 2996 लोगों की जान चली गई थीं, जिनमें 400 पुलिस अफसर और फायरफाइटर्स भी शामिल थे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH