GadgetsScience & Tech.Top News

आईफोन की मिनी सीरीज की सेल कम होने के कारण iPhone 14 min को नहीं किया जाएगा लॉन्च

 लखनऊः एप्पल ने पिछले साल iPhone 12 mini के साथ मिनी मॉडल को पहली बार पेश किया था। उसके बाद आईफोन 13 सीरीज के साथ भी मिनी मॉडल के तौर पर iPhone 13 mini को लॉन्च किया गया है लेकिन अब खबर आ रही है कि iPhone 14 सीरीज के साथ मिनी मॉडल यानी iPhone 14 mini को लॉन्च नहीं किया जाएगा।

कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एपल को आईफोन के मिनी मॉडल से कुख खास फायदा नहीं हुआ है। मिनी मॉडल को लोग अन्य मॉडल के मुकाबले बहुत कम पसंद कर रहे हैं। पिछले साल लॉन्च हुए Phone 12 mini के बिक्री अच्छी नहीं रही है, इसलिए iPhone 14 mini को लॉन्च नहीं करने का फैसला लिया गया है, हालांकि एपल ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

टिप्सटर Jon Prosser ने दावा किया है कि एपल ने अगले साल Phone 14 mini को लॉन्च नहीं करने का फैसला लिया है। आईफोन मिनी मॉडल के तहत iPhone 13 mini आखिरी आईफोन होगा। यदि आपको मिनी मॉडल पसंद है तो आपके पास iPhone 13 mini को खरीदने का आखिरी मौका है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 2022 में आईफोन 14 सीरीज के तहत चार नहीं बल्कि तीन मॉडल ही पेश होंगे।

भारतीय बाजार में iPhone 13 mini के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 69,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 99,900 रुपये है। बता दें कि iPhone 12 सीरीज को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, हालांकि यह कीमत आईफोन 12 मिनी के 64 जीबी मॉडल की थी।

वहीं iPhone 13 mini को बेस वेरियंट यानी 128 जीबी मॉडल को 69,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में कायदे से देखा जाए तो आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले सस्ती है। एपल ने आईफोन 13 सीरीज के साथ 64 जीबी मॉडल को खत्म कर दिया है।

 

 

=>
=>
loading...