International

रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

रूस, दुर्घटनाग्रस्त, रूसी विमान, सुरक्षित, आईएल-18Russian-plane-crash

 

रूस, दुर्घटनाग्रस्त, रूसी विमान, सुरक्षित, आईएल-18
Russian-plane-crash

मास्को, रूस के साखा गणतंत्र में सोमवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हलांकि इसमें यात्रा कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान में यात्री व चालक दल सहित कुल 39 सवार थे। रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान साखा गणतंत्र में तिक्सी एयरफील्ड से 19 मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त आईएल-18 विमान में 32 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। हालांकि 16 लोगों को चोटें आई हैं।घायलों को हेलीकॉप्टर से तिक्सी शहर के अस्पतालों में ले जाया गया है।

 

=>
=>
loading...