Entertainment

हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री गेबोर का निधन

हॉलीवुड, सा सा गेबोर, निधनZsa Zsa Gabor
हॉलीवुड, सा सा गेबोर, निधन
Zsa Zsa Gabor

लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड की प्रतिष्ठित अभिनेत्री सा सा गेबोर का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके पूर्व प्रचारक एडवर्ड लोजी ने यह बताया। रिपोर्ट के मुताबिक, सारी गेबोर के रूप में हंगरी में जन्मी गेबोर ने 1950 और 1960 के दशक में फिल्मी पर्दे पर राज किया। उनका रविवार को निधन हो गया।

गेबोर ने 1936 में मिस हंगरी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और उसी साल बाद में रिचर्ड टौबर के ऑस्ट्रेयियाईओपेरा ‘द सिंगिंग ड्रीम’ में गीत गाया था। उनकी हॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म 1952 की ‘लवली टू लुक एट’ थी। उसी साल गेबोर ने फिल्म ‘मॉलिन रूज’ में अभिनय किया था।

अगले दो दशकों में उन्होंने कई फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता, जिनमें ‘लिली’, ‘टच ऑफ इविल’, ‘डेथ ऑफ ए स्काउंड्रल’ और ‘बॉयज नाइट आउट’ शामिल हैं।

=>
=>
loading...