International

UNGA में पाकिस्तान को आतंकवाद पर कड़ा संदेश देंगे पीएम मोदी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दोरे का आज तीसरा दिन है। आज उनके सम्बोधन पर चीन और पाकिस्तान की खास नज़र रहेगी, आज के सम्बोधन में प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद के मुद्दे पर भाषण दे सकते हैं। आज शाम साढ़े 6 बजे प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करेंगे प्र्धानमंत्री आतंकवाद, कोरोना और जलवायु परिवर्तन पर अपना सम्बोधन देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले भाषण 2014 में UNGA के सम्बोधन में आतंकवाद का मुद्दा उठाकर कहा था की आंतकवाद के खिलाफ सभी देशो को एक साथ होने की ज़रूरत है। अपने अगले सम्बोधन 2019 में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंक के खिलाफ हम सतर्क है।

आज के सम्बोधन में कई देशो की नज़रे प्रधानमंत्री पर हो सकती है क्योंकि प्रधानमंत्री अपने सम्बोधन में अफगानिस्तान पर पाकिस्तान और चीन की चाल के गठन पर भाषण देंगे। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत और अमेरिका के आर्थिक, रक्षा, तकनीक और वैक्सीन पर आपसी सहयोग बढ़ाएंगे और साथ ही UNSC की सदस्यता पर भारत को अमेरिका का साथ मिला।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH