EntertainmentTop News

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर NCP नेता नवाब मलिक ने उठाए सवाल, कहा- पूरी रेड फर्ज़ी थी

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए गए आर्यन खान पर अब सियासत तेज हो गई है। क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद आर्यन खान की गिरफ्तारी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सवाल खड़े कर दिए हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीबी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एनसीपी नेता ने क्रूज पर हुई रेड को ही फर्जी बता दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी रेड फर्जी थी। साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि समीर वानखेड़े की कॉल डिटेल की भी जांच हो।

नवाब मलिक ने ये भी दावा किया कि आर्यन खान के पास कुछ भी नहीं मिला। प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला उसे फंसाने के लिए वहां ले गए। इन दोनों को छोड़ भी दिया गया।

महाराष्ट्र मंत्री और एनसीपी के नवाब मलिक ने दावा किया कि मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एनसीबी के समीर वानखेड़े ने कहा था कि 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था। बाद में 3 लोगों-ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को रिहा किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH