Sports

आईपीएल नीलामी में सर्वाधिक धनराशि के साथ उतरेगा पंजाब

आईपीएल, किंग्स इलेवन पंजाब, नीलामी, महेंद्र सिंह धौनीKings XI punjab

 

आईपीएल, किंग्स इलेवन पंजाब, नीलामी, महेंद्र सिंह धौनी
Kings XI punjab

मुंबई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब लीग के आगामी सत्र की नीलामी में सर्वाधिक धनराशि के साथ उतरेगी। आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले साल होगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आठ टीमों में पंजाब के पास नीलामी के लिए 23.35 करोड़ रुपये हैं।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, “इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 सत्र के लिए खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की समय सीमा 15 दिसंबर को समाप्त हो गई। कुल 140 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ बनाए रखा है जिनमें से 44 खिलाड़ी विदेशी हैं।”

भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपने साथ बनाए रखा है। उन्होंने पिछले साल भी टीम की कमान संभाली थी और उम्मीद है कि वह इस साल भी टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, सुरेश रैना को गुजरात लायंस ने अपने साथ बनाए रखा है। पुणे और गुजरात ने कुल 16-16 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है।

=>
=>
loading...