Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ में जीका वायरस के मरीज मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

लखनऊ। लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में एक पुरुष में जीका वायरस पाया गया। वहीं कृष्णानगर में एक महिला जीका वायरस की चपेट में मिली। स्वास्थ विभाग बीमारी को लेकर अलर्ट हो गया है। ऐसे में रात में ही ट्रेसिंग और टेस्टी का काम शुरू हो गया है। प्रदेश में कुल 111 मामले हो गए हैं। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने लखनऊ में 2 मरीज मिलने की पुष्टि की है।

इलाके में संक्रमित मिलने के बाद फॉगिंग और कान्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान लोगों की काफी भीड़ जुट गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके के लोगों को जीका वायरस के प्रति जागरूक किया। लोगों को वायरस के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

कानपुर, कन्नौज में पहले ही जीका वायरस के मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में इन जगहों से आने वालों पर खास नजर रखने की सलाह दी गई है। बुखार पीड़ितों की डॉक्टर से सलाह लेने को कहा गया है। मच्छरदानी लगाकर ही सोने की हिदायत दी गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH