NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

5 नेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, जेवर में बनेगा अबतक का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

उत्तर प्रदेश को एक और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात मिल गई है। इसी के साथ ही यूपी 5 नेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन चुका है। NCR का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में होगा। जिसकी वजह से नोएडा के लिए भी कई तरह के विकास के रास्ते खुलेंगे। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा किया जाएगा और इसकी कुल लागत 29 हजार 650 करोड़ रूपय होगी।

इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होगा हवाई अड्डा

जेवर एयरपोर्ट भारत का लॉजिस्टिक गेटवे होने के साथ-साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा भी होगा। एयरपोर्ट में ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर भी विकसित किया जाएगा। दिल्ली को मेट्रो सेवा के माध्यम से हवाई अड्डे से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ ही हवाई अड्डे में एक अत्याधुनिक एमआरओ सेवा , 2 टर्मिनल और 5 रनवे भी बनाए जाएंगे।

इस बेहतरीन एयरपोर्ट को बनाने के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को चुना गया है। जो इसका पूरा निर्माण करेगी। जेवर हवाई अड्डे की बदौलत लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। यह एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जो 5,845 हेक्टेयर की जमीन पर जेवर में बनाया जाएगा। इसी के साथ ही एयरपोर्ट में कम से कम 178 विमान भर सकेंगे उड़ान।

 

=>
=>
loading...