Sports

प्रीमियर लीग : इंजुरी टाइम में माने के गोल से जीता लीवरपूल

इंग्लिश प्रीमियर लीग, लीवरपूल, इंजुरी टाइमEPL

 

 

इंग्लिश प्रीमियर लीग, लीवरपूल, इंजुरी टाइम
EPL

लीवरपूल | इंग्लिश प्रीमियर लीग के 17वें दौर में सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में सादियो माने की ओर से इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत लीवरपूल ने एवर्टन को 1-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गोडिसन पार्क में हुए इस मैच में जीत के बाद लीग सूची में लीवरपूल 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस सूची में 43 अंकों के साथ चेल्सी शीर्ष पर है।

मुकाबले के पहले और दूसरे हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ। लीग सूची में नौंवें स्थान पर काबिज एवर्टन ने लीवरपूल को कड़ी टक्कर दी।

इंजुरी टाइम में माने (94वें मिनट) ने गोल दागकर मुकाबले को ड्रॉ की ओर जाने से बचा लिया और जीत लीवरपूल के खाते में डाल दी।

इस मैच के बाद एवर्टन के कोच ने कहा, “हम इंजुरी टाइम में लीवरपूल की ओर से किए गए गोल से काफी निराश हैं। 90 मिनट के बाद के आठ मिनटों ने हमारे खेल को समाप्त कर दिया।”

=>
=>
loading...