UncategorizedUttar Pradesh

गुरुबाग स्थित अमृत पाली क्लीनिक में महिलाओं को ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए किया गया जागरूक

लखनऊ। साईं निवास हेल्थ केयर की ओर से शनिवार को 28वें हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया। गुरुबाग स्थित अमृत पाली क्लीनिक में हुए इस जागरूकता कार्यक्रम में मुंबई कैंसर हॉस्पिटल से पहुंची डॉक्टर प्रिया गणेश कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे देश में ग्रीवा कैंसर से 77000 महिलाएं की मृत्यु हो जाती है इसका कारण ग्रीवा कैंसर के शुरुआती लक्षणों को छुपाना और जानकारी न इसका सबसे बड़ा कारण है।

इस कैंसर को विकसित होने में 15 वर्ष लगते हैं। अगर शुरुआती लक्षणों में जांच करा लिया जाए तो तत्काल उपचार द्वारा ठीक हो सकता है। अमृत पाली क्लिनिक की डायरेक्टर डॉ. प्रियंम्ब्दा तिवारी और कंसल्टेट डॉ. श्वेता तिवारी ने बताया कि कैंसर के लक्षण संभोग के दौरान खुजली होना, महिलाओं में ज्यादा देर तक पानी आना और महावारी के दौरान काफी दिन तक ब्लड आना है।

मुंबई से आईं डॉक्टर प्रिया गनेश कुमार, कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर रुचि पाठक, डॉक्टर सुधा सिंह, डॉक्टर श्वेता तिवारी आदि मौजूद थीं।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique