Sports

रूसी मुक्केबाज पोवेतकिन की टीम का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

पॉलीग्राफी टेस्ट, मुक्केबाज, पोवेतकिन

 

पॉलीग्राफी टेस्ट, मुक्केबाज, पोवेतकिन

मॉस्को| रूस के मुक्केबाज एलेक्जेंदर पोवेतकिन की पूरी टीम का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा। पोवेतकिन पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप है। उनके प्रमोटर आंद्रेई रेयाबिंस्की ने यह जानकारी दी।

‘वर्ल्ड ऑफ बॉक्सिंग कंपनी’ के प्रमुख रेयाबिंस्की ने कहा, “पोवेतकिन की पूरी टीम का पॉलीग्राफी परीक्षण इसी सप्ताह होगा।”पोवेतकिन ने 17 दिसम्बर को फ्रांस के जोहान दुहॉपास को मात दी थी। यह मुकाबला रूस के उराल्स शहर में हुआ था।

डब्ल्यूबीसी हैवीवेट खिताब के लिए पोवेतकिन का मुकाबला कनाडा के बेर्माने स्टिवर्ने के साथ होना था, लेकिन उनके ‘ए’ नमूने के परिणाम पॉजिटिव आने के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया। उनके नमूने में ‘ऑस्ट्रिन’ की मात्रा पाई गई थी।

विश्व मुक्केबाजी परिषद ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और उन्हें अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है। ‘ऑस्ट्रिन’ एक एसएआरएम पदार्थ है, जिसे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने 2008 में प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल किया था।

=>
=>
loading...