City NewsNationalRegionalTop Newsमुख्य समाचार

तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आया बाइक सवार, बाल-बाल बची जान

लखनऊः हमारे देश में सबसे सब्रहीन लोग अगर कहीं देखने को मिलते है, तो वे रेलवे क्रॉसिंग पर मिलते हैं। जिन्हें ट्रेन के आने से पहले रेलवे क्रॉसिंग पार करने में काफी मजा आता है। अक्सर ऐसा करने वाले खुद को खतरों का खिलाड़ी समझते हैं लेकिन कई बार ऐसा करते वक्त कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं. जो कि उनकी जान पर भी भारी पड़ सकता है। लोगों को ट्रेन दुर्घटना से बचाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग बनाई जाती है। वहीं कई बार लोगों को ट्रेन के आने से पहले ही क्रॉसिंग को पार करते हुए देखा जाता हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाइकर को रेलवे ट्रैक पर रुकते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह अपनी हिम्मत हार बैठता है और यह समझ जाता है कि उसकी बाइक ट्रेन से पहले रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पाएगी, जिसके बाद वह बाइक को छोड़कर जैसे ही हटता है। ट्रेन उस शख्स की बाइक को अपनी चपेट में ले लेती है। पश्चिम मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो 12 फरवरी की शाम को पश्चिम मध्य के कोटा मंडल में किलोडे-श्री महावीरजी स्टेशनों के बीच कैद किया गया था।
=>
=>
loading...