International

ली केकियांग ने बर्लिन हमले पर मर्केल को संवेदना संदेश भेजा

बीजिंग, ली केकियांग, एंजेला मर्केल, आतंकवादी हमला, जर्मनीLee Kekiyang

 

 बीजिंग, ली केकियांग, एंजेला मर्केल, आतंकवादी हमला, जर्मनी
Lee Kekiyang

बीजिंग। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बर्लिन के क्रिसमस बाजार में हुए आतंकवादी हमले पर बुधवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को संवेदना संदेश भेजा। ली ने कहा कि वह सोमवार शाम को बर्लिन में हुए हमले को लेकर सकते में है।

ली ने कहा, “मैं चीन सरकार की ओर से पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ भी है और कामना है कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक होंगे।”

ली ने कहा कि चीन आतंकवाद का सफाया करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जर्मनी के प्रयासों का समर्थन करता है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।

=>
=>
loading...