Top NewsUttar Pradesh

उप्र में 17 पिछड़ी जातियां दलित में शामिल

उप्र में 17 पिछड़ी जातियां, दलित में शामिल, मुख्य मंत्री अखिलेश यादव, प्रदेश कैबिनेट की बैठकAkhilesh-Yadav
उप्र में 17 पिछड़ी जातियां, दलित में शामिल, मुख्य मंत्री अखिलेश यादव, प्रदेश कैबिनेट की बैठक
Akhilesh-Yadav

सीएम अखिलेश की अध्‍यक्षता में कैबिनेट ने लिया फैसला

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है तारीखों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी इसी के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ी घोषणा की है। आज गुरुवार को सीएम अखिलेश की अध्‍यक्षता में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सरकार ने उस प्रस्‍ताव पर मुहर लगा दी जिसके तहत 17 पिछड़ी जातियों को दलित में शामिल कर लिया गया है।

मुख्‍यमंत्री ने इस प्रस्‍ताव पर मुहर लगाई है जिसके बाद अब कहार, केवट, मल्‍लाह, निषाद, कुम्‍हार, बिंद और प्रजापति जैसी 17 ओबीसी की जातियों को दलित कोटे में शामिल कर लिया गया है। अब इन जातियों के लोगों को भी प्रदेश में दलित कोटे को मिलने वाली सुविधाएं और आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।

इससे पहले केंद्र ने इस प्रस्‍ताव को नामंजूर कर दिया था। केंद्र सरकार ने अप्रैल में कहा था कि इस प्रस्ताव को देश के महापंजीयक (आरजीआइ) ने नामंजूर कर दिया है और वह आरजीआइ के निर्णय के खिलाफ फैसला लेने की स्थिति में नहीं है।

 

=>
=>
loading...