Nationalमुख्य समाचार

टीएमसी में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- बंगाल की बाघिन के नेतृत्व में मैं TMC में शामिल हो गया हूं

नई दिल्ली। शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कहा कहा कि वह “बंगाल की बाघिन”, ममता बनर्जी के निमंत्रण पर टीएमसी में शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ममता बनर्जी के निमंत्रण पर बंगाल की बाघिन, आजमाई हुई, परखी हुई, सफल माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मैं टीएमसी में शामिल हो गया हूं।”

बता दें कि सिन्हा ने बीजेपी का साथ छोड़कर 2019 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था, जिसमें कहा गया था कि भाजपा वन-मैन शो बन गई है और सभी निर्णय पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) द्वारा किए जा रहे हैं।

बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 13 मार्च को कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा 12 अप्रैल को पार्टी के टिकट पर पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ेंगे। आसनसोल संसदीय सीट विधायक बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH