रियो डी जेनेरियो | अर्जेटीना के मिडफील्डर गेर्वासिओ नुनेज ब्राजील के सेरी ए के फुटबाल क्लब बोटोफोगो से जुड़ने को तैयार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नुनेज ने वित्तीय शर्ते मान ली हैं और वह जल्द ही आने वाले दिनों में स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरेंगे। नुनेज ने कहा, “मैं बोटाफोगो के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को ब्राजील जा रहा हूं।”
नुनेज ने पिछले साल अर्जेटीना के फुटबाल क्लब एटलेटिको सारमियेन्तो को अर्जेटीना के शीर्ष डिविजन में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह चिली के फुटबाल क्लब रैंजर्स डी टाल्का, पोलैंड के विस्ला क्राको और अर्जेटीना के रोसारियो सेन्ट्रल और कुइल्मेस की तरफ से भी खेल चुके हैं। बोटोफोगो ने 2015 में ब्राजील की सेरी-बी का खिताब जीत कर सेरी-ए में जगह बनाई