RegionalSportsमुख्य समाचार

मलप्पुरम में फुटबॉल मैच के दौरान अस्थायी दर्शक दीर्घा गिरने से बड़ा हादसा, 200 लोग घायल, 15 गंभीर

मलप्पुरम: केरल में एक लोकल फुटबॉल मैच के दौरान उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब मैदान में बनी एक अस्थायी दर्शक दीर्घा गैलरी गिर गई। इस ​हादसे में करीब 200 लोग घायल हो गए, इनमें से 15 की हालत अति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, करीब 15 लोगों को गंभीर अवस्था में मंजरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से तत्काल घर भेज दिया गया। यह फुटबॉल मैच कलिकावू के पूंगोड स्थित एलपी स्कूल ग्राउंड में हो रहा था। यह ऑल इंडिया सेवेंस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था।

मलप्पुरम जिले का यह काफी प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है। हादसा करीब रात 9 बजे के आसपास हुआ. लोग 2 स्थानीय टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे. लेकिन क्षमता से कई अधिक लोगों के बैठे होने के कारण ये हादसा हो गया। स्थानियों लोगों ने बताया कि वहां मौजूद दर्शकों की संख्या करीब 8 हजार थी।

 

 

=>
=>
loading...