National

अब ड्राइवर और नौकर के खाते में मिलें करोड़ों

नई दिल्लीर, नोटबंदी, कालेधन, हैदराबाद, मुजफ्फरपुर,indian currency

 

नई दिल्लीर, नोटबंदी, कालेधन, हैदराबाद, मुजफ्फरपुर,
indian currency

नई दिल्‍ली। नोटबंदी लागू होने के बाद से देश के अलग अलग हिस्‍सों में कालेधन के कुबेरों पर लगातार कार्यवाही चल रही है। इस कार्यवाही के तहत कई मामलें सामने आए है जिसमें हैदराबाद के एक कैब ड्राइवर के खाते में 7 करोड़ रुपए होने की जानकारी मिली है। यह ड्राइवर कैब कंपनी उबर के लिए काम करता है।

बैंक ऑफ हैदराबाद के इस खाते के 8 नवंबर के दो हफ्ते बाद ही बंद हो चुके पुराने नोट बड़ी मात्रा में जमा किए गए थे। इतनी बड़ी मात्रा में धन के पता चलने पर आयकर विभाग की टीम ने इस कैब ड्राइवर का अकाउंट जीरो कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अधि‍कारी ने बताया कि नोटबंदी से पहले कैब ड्राइवर के अकाउंट में कोई एक्‍टिविटि नहीं हुई थी।

वहीं दूसरी ओर बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नौकर के खाते में 13 करोड़ रूपये होने की जानकारी मिली है। नौकर का नाम कुणाल बताया जा रहा है, किन्‍हीं व्‍यवसायी बंधुओं ने इसके आईसीआईसीआई बैंक और कोटेक महेन्‍द्रा बैंक के अकाउंट में रूपये जमा कराये हैं। आयकर विभाग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है।

=>
=>
loading...