International

यमन में अमेरिकी ड्रोन हमले, 28 अल-कायदा संदिग्ध ढेर

अरब प्रायद्वीप, आतंकवादी, मुताबिक

 

अरब प्रायद्वीप, आतंकवादी, मुताबिक

वाशिंगटन| अरब प्रायद्वीप (एक्वूएपी) में आतंकवादी समूह अल-कायदा से जुड़े 28 संदिग्ध आतंकवादी हाल ही में समूचे यमन में नौ अलग-अलग अमेरिकी ड्रोन हमलों में मारे गए हैं। पेंटागन ने यह जानकारी दी। सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “यमन में एक्यूएपी पर हमले आतंकवादी नेटवर्क पर दबाव बनाने और अमेरिका व हमारे सहयोगियों पर हमला करने की उनकी क्षमता को कम करने के तहत किए गए हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ये हमले 23 सितंबर और 13 दिसंबर के बीच किए गए थे। अरब प्रायद्वीप के अल कायदा जनवरी 2015 में पेरिस में चार्ली हेब्दो पत्रिका के दफ्तर पर किए गए हमले के लिए जिम्मेदार है।

 

 

=>
=>
loading...