BusinessGadgetsScience & Tech.

भारत में इंस्टाग्राम पड़ा ठप, यूजर्स को हो रही लॉगइन समेत कई तरह की समस्याएं

नई दिल्ली। फोटो और वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम भारत में ठप पड़ गया है, जिसके बाद इसका इस्तेमाल करने में लोगों को परेशानी हो रही है। न तो लोग रील्स शेयर कर पा रहे हैं और न ही फोटो अपलोड कर पा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक़, इंस्टाग्राम सुबह करीब 9.45 से ठप पड़ा था और उसके बाद से यूजर्स को लगातार परेशानी हो रही है। केवल भारत हे इन्ही दुनिया के कई देशों में इस तरह की परेशानी सामने आ रही है।

भारतीय इंस्टाग्राम यूजर्स करीब 2 घंटे से परेशान है। इंस्टा का इस्तेमाल न तो ऐप में हो पा रहा है और न ही ये क्रोम पर वर्क कर रहा है। इंस्टाग्राम में लॉगइन करने से लेकर रिल्स, फोटो या पोस्ट करने में समस्या आ रही है।

Meta के तरफ से Instagram down होने को लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर सूचना नहीं दी गई है। जबकि, कई इंस्टा यूजर्स ने इसके डाउन होने की शिकायत की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH