Business

कच्चे तेल की कीमत 52.74 डॉलर प्रति बैरल

2016_11$largeimg15_Nov_2016_215140203

नई दिल्ली| भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 22 दिसंबर को 52.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह 21 दिसंबर को दर्ज कीमत 53.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से कम है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ ( पीपीएसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 22 दिसंबर को घटकर 3581.83 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 21 दिसंबर को यह 3629.00 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया 22 दिसंबर को कमजोर होकर 67.91 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि 22 दिसंबर को यह 67.87 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar