Sports

आईपीएल को ढाई महीने की विंडो मिलने की बात से बौखलाया पीसीबी, आईसीसी में देगा चुनौती

नई दिल्ली। पीसीबी ने आईपीएल के लिए प्रस्तावित ढाई महीने की विस्तारित विंडो को चुनौती देने का फैसला किया है। दरअसल रमीज राजा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर की फीस बढ़ाने समेत कई चीजों पर बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने जय शाह के आईपीएल विंडो वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने साफतौर पर कहा कि, पाकिस्तान इस फैसलो को आईसीसी के सामने उठाएगा और इसे चुनौती भी देगा। पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कहा, ‘अभी तक IPL के विंडो को बढ़ाने का फैसला नहीं हुआ है। मैं अगली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर अपनी बात रखूंगा।’

रमीज राजा ने इस दौरान यह भी कहा कि,’मेरा साफ कहना है, अगर वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा कोई डेवलपमेंट होता है, तो इसका मतलब है कि हमें छोटे फॉर्मेट में सीमित किया जा रहा है। हम इसको लेकर जोरदार तरीके से इसे चुनौती देंगे। साथ ही आईसीसी में इसको लेकर हम अपनी बात को मजबूती के साथ रखेंगे।’ इसके अलावा उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि,’पाकिस्तान टीम इंडिया के साथ खेलना का इच्छुक है। मैंने इस मामले में सौरव गांगुली से भी बात की है। उनसे कहा कि इस समय तीन पूर्व क्रिकेटर अपने देश का क्रिकेट बोर्ड संभाल रहे हैं। अगर वो ही यह असर नहीं डाल पा रहे हैं, तो फिर कौन करेगा?’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH