BusinessInternational

पाकिस्तान में 250 रु लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल, डीजल 275 के पार

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सरकार ने अपने मुल्क के बाशिंदो पर महंगाई का ऐसा बम गिराया है कि वहां लोगों की चीखें निकल गई है। वहां की जनता अपने पीएम को कोस कर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रही है।

बता दें कि पड़ोसी मुल्क में अब सभी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में करीब 14 रुपये प्रति लीटर से 19 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है। इस संदर्भ में पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की ओर नोटिफिकेशन जारी जारी की गई, जिसके अनुसार सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल (HSD) पर पांच रुपये प्रति लीटर पेट्रोलियम शुल्क लगाया है।

इसके अलावा केरोसिन और हल्के डीजल तेल (LDO) पर भी पांच रुपये प्रति लीटर का पेट्रोलियम शुल्क लगाया गया है। अब पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 14.85 रुपये, है स्पीड डीजल में 13.23 रुपये, मिट्टी के तेल में 18.83 रुपये और एलडीओ में 18.68 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जिसके बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 248.74 रुपये प्रति लीटर हो गई। एचएसडी 276.54 रुपये, केरोसिन 230.26 रुपये और एलडीओ 226.15 रुपये का हो गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH