NationalRegional

इंडिगो एयरलाइंस ने इन तीन नेताओं को कर दिया बैन, नहीं कर पाएंगे विमान में सफर

नई दिल्ली। प्लेन में एक-दूसरे से धक्कामुक्की और हाथापाई करने के आरोप में इंडिगो एयरलाइंस ने 3 नेताओं पर बैन लगा दिया है। जिनपर बैन लगाया गया है उनमें केरल के सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के संयोजक ईपी जयराजन और युवा कांग्रेस के 2 कार्यकर्ता शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दो हफ्ते का बैन लगाया गया है जबकि ईपी जयराजन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनपर कितने दिनों का बैन लगाया गया है।

गौरतलब है कि 13 जून को इंडिगो के विमान ने कन्नूर से उड़ान भरी थी। इसमें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी सवार थे और कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी। विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरते ही, विमान में सवार जयराजन ने कथित तौर पर दो प्रदर्शनकारियों को धक्का देकर अलग हटाया था।

सूत्रों ने बताया कि एयरलाइंस ने इस मामले की जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया था, जिसने घटना में शामिल दो लोगों के विमान में यात्रा करने पर कम से कम दो सप्ताह तक के लिए बैन लगा दिया है। ईपी जयराजन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH