BusinessScience & Tech.

हमारे पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार, श्रीलंका-पाकिस्तान जैसे नहीं हो सकते हमारे हालात: रघुराम राजन

नई दिल्ली। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि भारत की हालत श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी नहीं हो सकती क्योंकि हमारे पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। साथ ही आरबीआई ने भी विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में अच्छा काम किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 571.56 अरब डॉलर रहा। 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.152 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक सांख्यिकीय पूरक के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट के कारण 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई। जबकि विदेशी मुद्रा भंडार के अन्य सभी घटकों ने सप्ताह के दौरान लाभ दर्ज किया। भारत की विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, जो विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक हैं। 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.426 अरब डॉलर गिरकर 510.136 अरब डॉलर हो गई। 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति में 6.527 अरब डॉलर और 6.656 अरब डॉलर की गिरावट आई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH