पटना। इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रेन के डिब्बे में सांड सवारी करता हुआ नजर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने मजे के लिए सांड को ट्रेन के कोच में चढ़ाकर उसे रस्सी से बांध दिया था। अब आरपीएफ ऐसा करने वाले युवकों की तलाश कर रही है।
मामला बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है, जहां ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के यात्री उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने सांड को ट्रेन की बोगी में खड़ा देखा। देखते ही जहां एक तरफ कुछ यात्री कोच छोड़कर दूसरी बोगी में भाग गए। तो वहीं कुछ ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है।