Uncategorized

देह में कोरोना के मामलों में फिर आई कमी, 14092 नए मामले, 41 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 14,092 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 15,815 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 58 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 1723 की कमी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 14,092 नए केस सामने आए हैं जबकि 41 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 20,018 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 16 हजार 861 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3403 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,53,973 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,36,09,566 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,27,037 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH