International

जर्मनी ने बर्लिन के संदिग्ध हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की

बर्लिन, जर्मनी, डी मेजियर, चरमपंथियोंmurder

 

बर्लिन, जर्मनी, डी मेजियर, चरमपंथियों
murder

बर्लिन। जर्मनी के आंतरिक मामलों के मंत्री थॉमस डी मेजियर ने शुक्रवार को बर्लिन हमले के संदिग्ध हमलावर अनीस आमरी की मौत की पुष्टि की।

अनीस आमरी बर्लिन के क्रिसमस बाजार में भीड़ को ट्रक से रौंदने के मामले का संदिग्ध था। थॉमस ने कहा कि उन्हें काफी राहत मिली है कि इस संदिग्ध हमलावर से अब कोई खतरा नहीं है।

डी मेजियर ने संवाददाताओं से कहा कि संदिग्ध की मौत के बावजूद जर्मनी में चरमपंथियों से मिल रही धमकियां अब भी अत्यधिक हैं। जर्मनी की सरकार सुरक्षा व्यवस्था में कटौती नहीं करेगी। इटली सरकार ने इससे पहले शुक्रवार को आमरी के मिलान में एक पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने का ऐलान किया था।

=>
=>
loading...