लखनऊ। अलीगढ़ की एक मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से फैक्ट्री में काम करने वाले 57 कर्मचारी बेहोश हो गए। आनन -फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री को तुरंत खाली करा लिया गया और स्थिति सामान्य हो गई है।
घटना रोरावर थाना इलाके के अल दुआ मीट फैक्ट्री की है। सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत कार्य में जुटा है. बताया जा रहा है कि काफी देर तक फैक्ट्री मालिक ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। जब एक एक कर 50 से ज्यादा कर्मचारी बेहोश हो गए तो वो डर गया। इस बीच किसी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी।
उधर घटना की सूचना पर जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि अल दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। इसके चलते कई लोग बेहोश हुए हैं। मरीजों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। घटना के पीछे की क्या वजह है, इन तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।