गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक मार्केट में गर्लफ्रैंड के साथ शॉपिंग कर रहे एक शख्स को उसकी पत्नी ने पकड़ लिया, फिर भरे बाजार में उस पर लात घूंसे बरसाए। घटना का वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
करवाचौथ के दिन गाजियाबाद के तुराबनगर मार्केट में पत्नी ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रैंड के साथ शॉपिंग करते पकड़ लिया। फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका कॉलर पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद तमाशा देखने के लिए मार्केट में भारी भीड़ जमा हो गई ।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स की प्रेमिका जब उसके बचाव में आती है, तब उसकी भी पिटाई कर दी जाती है। वीडियो में दुकानदार की आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें वो उन लोगों को बाहर जाने को कह रहा है।
जानकारी के मुताबिक पति से लड़ाई के बाद पत्नी अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। वह अपनी मां के साथ करवा चौथ पर खरीदारी करने आई थी। तभी उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ देखा। फिलहाल पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।