Top NewsUttar Pradesh

ट्विटर पर हिट हुई योगी सरकार की रिक्रूटमेंट पॉलिसी, टॉप ट्रेंड्स में शुमार हुआ #RecordRecruitmentUPP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। योजनाओं के जरिये युवा शक्ति को नौकरी के साधन मुहैया कराए जा रहे हैं। बीते साढ़े 5 वर्षों में 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं को यूपी पुलिस में अवसर मुहैया कराए गए हैं तो 45 हजार से ज्यादा नई भर्तियां जल्द किये जाने की तैयारी है। सरकार के इन प्रयासों की शनिवार को सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #RecordRecruitmentUPP टॉप ट्रेंड्स में शुमार हो गया। ट्विटर यूजर्स ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ की। शाम 4 बजे तक 21.2 हजार लोगों ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किए। वहीं, 29.9 हजार लोग इस हैशटैग से इंगेज हुए।

ट्विटर के अनुसार, इस हैशटैग की संभावित पहुंच 100 मिलियन (10 करोड़) लोगों तक हो गई। इसके चलते काफी देर तक यह हैशटैग नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा। एक यूजर ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि यूपी की बागडोर सुरक्षित हाथों में है। यूपी और यूथ दोनों योगी के साथ हैं। यूपी पुलिस ने भी इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया कि प्रदेश में बीते 5 वर्ष में 1 लाख 55 हजार 728 भर्तियां की गई हैं। इसमें 22 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती शामिल है। विभिन्न संवर्ग के 18332 नए पदों का सृजन किया गया, जबकि वर्तमान में 45689 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाने वाली है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH