National

दिल्ली की हवा बनी जहर, प्राइमरी स्कूल बंद, डीजल वाहनों पर रोक

दिल्ली। दिवाली के बाद से ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। शुक्रवार सुबह यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 472 तक पहुंच गया। नवंबर शुरुवात होते ही घना कोहरा छाया हुआ है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नॉएडा प्रशासन ने शुक्रवार से ही 8वीं तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस लेने का फैसला लिए गया हैं। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया की शनिवार से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।

प्रदूषण को लेकर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की गयी है। इसकी सुनवाई 10 नवम्बर को होगी। हवा खराब होने का कारण दिल्ली में ग्रैप चौथी स्टेज लागू हो चुकी हैं। इसके बाद एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन ने दिल्ली-NCR में डीजल से चलने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है। हालांकि, CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई बैन नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH