BusinessScience & Tech.

एलन मस्क का एलान, ट्विटर ब्लू टिक के लिए भारत में लोगों को देने होंगे 8 डॉलर

नई दिल्ली। ट्विटर ब्लू टिक के लिए अब भारत में भी लोगों को पैसे देंगे होंगे। एलन मस्क ने इस बात का एलान कर दिया है। भारत में ट्विटर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर से ज्यादा रकम हर महीने खर्च करनी होगी।

अमेरिका में लॉन्च होने के एक दिन बाद ही भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन से जुड़ा प्रॉम्प्ट कुछ यूजर्स को दिखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो iOS ऐप स्टोर पर ट्विटर ब्लू से जुड़ा प्रॉम्प्ट भारतीय यूजर्स को दिखा है। इन यूजर्स को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 719 रुपये प्रतिमाह दिखाई गई है। यानी कि वेरिफिकेशन टिक के लिए भारतीय यूजर्स को हर महीने 719 रुपये का भुगतान करना होगा और ऐसा ना करने पर उनका वेरिफिकेशन टिक हट जाएगा।

एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो हर महीने 8 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में जहां यूजर्स को 8 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा वहीं भारत में इसके लिए तय की गई कीमत 8 डॉलर से ज्यादा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH