Business

IRCTC की अपनी 5% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, मिलेंगे 2,720 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। केंद्र सरकार 15 और 16 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर बिक्री के प्रस्ताव (OFS) के माध्यम से भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) में 5% तक हिस्सेदारी बेचेगी। FY23 के लिए निर्धारित विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार के लिए लगातार कोशिश कर रही है और आईआरसीटीसी के शेयरों की बिक्री इसी मुहिम का हिस्सा है।

कल के बंद भाव 733.50 की तुलना में 7% से अधिक की छूट के बाद शेयरों का फ्लोर प्राइज 680 प्रति शेयर तय किया गया है। उस कीमत पर IRCTC के 5% ऑफलोडिंग से अनुमान के मुताबिक लगभग 2,720 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। पहले कारोबार सत्र के बाद 8.75 लाख शेयरों के लिए बोलियां आईं, जो 2 करोड़ शेयरों के बेस इश्यू साइज का करीब 0.05 गुना है।

क्या है सरकार का प्लान

सरकार 2.5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। साथ ही उसके पास 2.5% अतिरिक्त ऑफलोड करने का विकल्प भी है। पीएसयू आइआरसीटीसी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली फर्म के ऑफर फॉर सेल में 4,00,00,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी।

कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर 15 दिसंबर, 2022 (टी दिन) और 16 दिसंबर, 2022 (टी+1 दिन) को सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध होगा। ओएफएस में पेश किए जाने वाले शेयरों की संख्या फर्म की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 0.5% तक के बराबर है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH